यूपी से ग्राउंड रिपोर्ट : क्वारंटीन सेंटर्स से भागने वाले सबसे पहले अपनों के लिए बनेंगे कोरोना बम

घर के नजदीक पहुंचकर आश्रयस्थलों पर रोके गए प्रवासी गुपचुप या तो केंद्रों से खिसक रहे हैं या फिर घर से आना जाना बना हुआ है। कई केंद्रों पर एकांतवास में रखे गए लोग भाग गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे लोग ही सबसे पहले अपने घर के लिए कोरोना बम साबित होंगे। कुछ जगहों पर अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही है, तो कुछ जगहों पर हंगामा भी हो रहा है। हालांकि हर केंद्र पर प्रशासनिक अफसर यह समझा रहे हैं कि उन्हें ऐसे केंद्रों पर रोकना का मकसद उनकी ही भलाई है। हालांकि अबतक केंद्रों से भाग जाने वालों को खिलाफ ज्यादा मुकदमे दर्ज नहीं किए गए हैं।